भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया का भोपाल में पहला रोड शो; पार्टी कार्यालय में सिंधिया बोले- मैं 20 साल की मेहनत छोड़कर खुद को आपके हवाले करता हूं

भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया का भोपाल में पहला रोड शो; पार्टी कार्यालय में सिंधिया बोले- मैं 20 साल की मेहनत छोड़कर खुद को आपके हवाले करता हूं






 


एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक।

सिंधिया एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए।सिंधिया एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए।

एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश भाजपा के कई नेता सिंधिया के साथ नजर आए।एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश भाजपा के कई नेता सिंधिया के साथ नजर आए।

भोपाल में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल ने सिंधिया की अगवानी की।भोपाल में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल ने सिंधिया की अगवानी की।









  • सिंधिया ने एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक 20 किलोमीटर का रोड शो किया, वहां शिवराज ने स्वागत किया

  • ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने पर राहुल ने कहा- उन्हें भाजपा में न इज्जत मिलेगी और न ही संतुष्टि



Dainik Bhaskar


Mar 12, 2020, 07:49 PM IST

भोपाल. भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। यहां पहुंचकर सिंधिया ने शहर में रोड शो किया। शाम 5 बजे एयरपोर्ट से शुरू हुआ 20 किलोमीटर लंबा रोड शो 6.30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। यहां सिंधिया ने कहा- आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि नड्डा साहब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से इस परिवार के द्वार मेरे लिए खोले गए। जिस संगठन में, जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए, मेहनत-लगन-संकल्प और खून-पसीने की बूंद बहाई, उसे छोड़कर मैं खुद को आपको समर्पित कर रहा हूं।


भाजपा कार्यालय में सिंधिया बोले- दो तरीके के लोग हैं इस देश में। कइयों का मकसद राजनीति होता है और कइयों का मकसद जनसेवा होता है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि अटलजी रहे हों या नरेंद्र मोदीजी हों, चाहे सिंधिया परिवार की सदस्य मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया रही हों, मेरे पूज्य पिताजी हों या मैं फिर मैं... हमारा लक्ष्य जनसेवा है और राजनीति उसका माध्यम है।


भाजपा कार्यालय में शिवराज ने किया स्वागत


भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का स्वागत किया। वे भाजपा कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद वे ग्वालियर-चंबल संभाग से आए अपने समर्थकों से मुलाकात करेंगे। रोड शो के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय के दफ्तर के पास कांग्रेसियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की।


रोड शो में सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ


सिंधिया शाम को करीब 4.45 बजे भोपाल पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। समर्थक अपने साथ ज्योतिरादित्य और उनके पिता माधवराव सिंधिया के पोस्टर भी लाए। रोड शो में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर सिंधिया काफी खुश नजर आए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- लोगों का स्नेह मेरी पूंजी है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिंधिया पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सिंधिया अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे और वे इसीलिए विचारधारा को जेब में रखकर आरएसएस के साथ चले गए।


राहुल का ज्योतिरादित्य पर तंज


सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ''यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस-भाजपा की विचारधारा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा मुझे पता है, लेकिन वे सियासी भविष्य को लेकर डरे हुए थे। वे मेरे मित्र हैं और मैं उनकी विचारधारा को जानता हूं। उन्होंने इसे अपनी जेब में रख लिया और आरएसएस के साथ चले गए। लेकिन, सच्चाई यह है कि वहां पर उन्हें न इज्जत मिलेगी, न ही उन्हें संतुष्टि मिलेगी। मेरी उनसे पुरानी दोस्ती है। सिंधिया जी के दिल में जो है, वो जुबान पर नहीं है।''



कांग्रेसियों ने सिंधिया के विरोध में नारे लगाए, पोस्टर भी फाड़ा


रोड शो के दौरान रोशनपुरा चौराहे पर जवाहर भवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के विरोध में नारेबाजी की। जवाहर भवन में जिला कांग्रेस का कार्यालय है। इससे पहले, गुरुवार सुबह सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर सिंधिया के स्वागत में लगे पोस्टरों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला रंग डाल दिया और उन्हें फाड़ भी दिया। बताया जा रहा है कि सिंधिया का यह पोस्टर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर लगाया गया था। 




भाजपा कार्यालय में लगाया गया माधवराव का फोटो


भाजपा कार्यालय में राजमाता विजियाराजे सिंधिया की प्रतिमा के पास ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का फोटो माल्यापर्ण के लिए रखा गया। इसी स्थान पर कुशाभाऊ ठाकरे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगी हुई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद सबसे पहले इन प्रतिमाओं और फोटो पर माल्यापर्ण किया।


शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे ज्योतिरादित्य


सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय आएंगे। यहां महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद यहां से उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।


दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया: भगवान उन्हें सलामत रखे


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सिंधिया को भाजपा में सुरक्षित रखें। वहीं, राज्य के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- सिंधिया का स्वागत याद रखा जाएगा। कमलनाथ सरकार सरकार अल्पमत में है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। सदन में विश्वास प्रस्ताव का सवाल ही नहीं उठता। हम सरकार बनाएंगे और अपने घोषणापत्र के अनुसार अपने काम करेंगे।